Maharajganj

ब्रेकिंग न्यूज : नामांकन के दिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पीएसओ की हृदयाघात से मौत

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान शुक्रवार को उनके सुरक्षा में तैनात देवरिया जिले के अहिरौली बघेल गांव के रहने वाले व उनके पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह की हृदयाघात से मृत्यु हो गई है। तबियत बिगड़े के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिले के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद अस्पताल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में नेताओं की भीड़ लगी हुई है। देवरिया जिले के रहने वाले बादशाह सिंह 1993 बैच के पीएससी जवान थे।वह 2018 से महाराजगंज जिले में तैनात थे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल